बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- शिकारपुर। सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय 37 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल,भारोत्तोलन ,तीरंदाजी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में तीन प्रांत के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग। प्रतियोगिता में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है। छात्रों की वॉलीबॉल टीमों में अंदडर- 17 में प्रथम स्थान पर मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान शांतिपुरी उत्तराखंड , तृतीय स्थान रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर शिकारपुर के प्रतिभागियों ने परचम लहराया। भारोत्तोलन अंडर-19 में- 63 किलो वजन में सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर से कुमारी शालू प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कुमारी वर्षा वृंदावन प्रांत से रहीं। भारोत्तोलन में अंडर -17 छात्रा वर्ग में 69 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर...