उन्नाव, अगस्त 9 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया गया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल दिवस पर डिप्टी सीएम व उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें उन्नाव जनपद के प्रतिनिधि के रूप में विजय प्रकाश तिवारी और तुषार गौरव दुबे भी शामिल हुए। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक यूथ वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके माध्यम से जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इसके बाद बलिया में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। वहीं आगामी माह अक्तूबर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल निर्णायक परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्नाव के...