गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में विश्व बंधुत्व एवं ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक दिवस सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि मैंने मोंगिया स्टील के बारे में पहले से सुन रखा था, परन्तु मोंगिया स्टील ने गिरिडीह की धरती पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी का इतना उत्कृष्ट वॉलीबॉल की स्थापना की, यह वास्तव में वॉलीबॉल खेल को एक नया मार्ग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आज ओलंपिक डे के अवसर पर यहां पहुंचकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। यहां की व्यवस्थाएं निश्चित रुप से अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि डॉ मोंगिया द्वारा किया गया यह कार...