गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी खिलाड़ियों के लिए बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह शहर के मधुबन वेजिस में आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रेस्तरां स्तर के अनुरुप उत्तम खान-पान की व्यवस्था की गई। सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में एमएनवीए के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि मधुबन वेज़िस के संस्थापक प्रमोद कुमार जैसे नामचिन व्यक्ति हमारा और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों का पीठ थपथपाते हैं तो ऐसे में हमलोगों का मनोबल और विश्वास अकादमी के प्रति और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया यह सम्मान सराहनीय है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। मैं इस कार्य के लिए प्रमोद कुमार को हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्...