लातेहार, अगस्त 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में रेलवे विभाग के कर्मियों और आरपीएफ बल टीम के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉलीबॉल, रस्साकस्सी और बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरपीएफ के अलावे पीडब्ल्यूआई,कैरेज एंड वैगन विभाग, आरओ एच, टीआरएस और ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने भाग ली। आरपीएफ ने उन तीनों प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। आरपीएफ ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर उन तीनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरपीएफ टीम को विजेता घोषित की गई। मुख्य अतिथि रेलवे के एएमई के द्वारा कैप्टन आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन,उपनिरीक्षक विनोद कुमार और अनिल कुमार सिंह सहित टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...