महाराजगंज, अक्टूबर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज की टीम ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर की टीम को 19-25 25-21 और 25-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रामरतन महाविद्यालय मंसूरगंज महराजगंज की टीम ने सरस्वती देवी पीजी कॉलेज निकाल की टीम को 25- 20 और 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज और राम रतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज के बीच खेला गया। जिसमें रामरतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज की टीम ने पन्नेलाल, प्रमोद और विकास के बेहतरीन खेल की बदौलत 25-17 और 25 - 13 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। राम रतन पीजी कॉलेज मंसूरगं...