कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। श्यामनगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय केएसएस इंटर कॉलेज वॉलीबाल बालक जोन-बी प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया गया। 12 से अधिक स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सिद्धार्थ, सीएचएस, न्यू किंग्सटन, हरमिलाप, सरस्वती, डीडीवीएन, श्रीराम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पहले मैच में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल ने केआर एजुकेशन सेंटर को 2-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में सीएचएस ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में न्यू किंग्सटन स्कूल ने दुर्गा प्रसाद स्कूल को 2-0 से पराजित किया। चौथे मैच में हरमिलाप स्कूल ने सुघर सिंह एकेडमी को 2-0 से हराया। पांचवें मैच में सरस्वती विद्या निकेतन ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से पराजित किया। छठवें मैच में डीडीवीएन चकेरी ने वीएसई...