बिजनौर, नवम्बर 26 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बिजनौर के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 विधानसभा बिजनौर का सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में दो दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ नेहरू स्टेडियम में किया गया। 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में ईशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल जूनियर बालिका वर्ग में डीडीपीएस स्कूल बिजनौर की टीम विजेता रही। विजयी खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक बिजनौर सुची चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में ...