मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। युवा कल्याण विभाग ओर से विधानसभा चुनार की दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा ग्रामीण स्टेडियम मेड़िया में रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी एवं बैडमिंटन,वॉलीबाल, फुटबॉल एवं कुश्ती विधा की प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन,पुरस्कार वितरण विधायक अनुराग सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ीयों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि मेड़िया में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। वॉलीबाल बालिका जूनियर वर्ग में हासीपुर पुर की टीम ने कोलना की टीम को हराया। जबकि सब जूनियर बालिका कोलना की टीम ने हिसाब बराबर करते हुए हासीपुर की टीम को हराया। कबड्डी सबजूनियर बालक वर्ग में मिनी स्टेडियम मेड़िया की टीम विजेता रही। 400 मीटर दौड़ सीनियर बालक में बियरही के हरिचरन प्रथम, 10...