मऊ, जनवरी 30 -- अमिला। अमिला में आयोजित दो दिवसीय बाबू रामलच्छन राय स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोंडा एवं मऊ के बीच मंगलवार देर शाम खेला गया, जहां एक सेट के रोमांचकारी मुकाबले में मऊ की टीम ने गोंडा को हराकर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। देर शाम तक चले फाइनल मैच के रोमांचकारी मुकाबले में काफी संख्या में दर्शक जमे रहे। नगर बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को सेमीफाइनल देवरिया हॉस्टल और देवेश क्लब मऊ एवं आईपीपी देवरिया और गोंडा के बीच खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में फाइनल मैच में देवेश क्लब मऊ और गोंडा की टीम पहुंची। फाइनल मैच एक सेट का खेला गया, जिसमें देवेश क्लब मऊ 25 अंक और गोंडा 10 अंक पर सिमट कर रह गई, जहां देवेश क्लब मऊ ने शुरुआती दौर में कांटे के मुकाबले में पीछे रही। किन्त...