गंगापार, अगस्त 21 -- तहसील स्तरीय संभाग की माध्यमिक विद्यालयों की वॉलीबाल प्रतियोगिता गुरुवार को बाबू फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर, हाटा में आयोजित किया गया। जिसमें अंडर 14, अंडर 17 एवं 19 के खिलाड़ी शामिल हुए। सीनियर वर्ग अंडर-19 में विजेता फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा एवं उपविजेता गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव की टीम रही। फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा ने गोपाल विद्यालय को 21-14, 17-21 तथा 21-12 से पराजित किया। बालक जूनियर वर्ग अंडर 17 में आद्या प्रसाद इंटर कॉलेज धूस ने 21-10, 21-11 से फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज को हराकर विजेता बनी। उप विजेता फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज रहा। बालक सब जूनियर अंडर 14 तथा बालिका सीनियर वर्ग में वाक ओवर लेकर फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज ने विजेता का खिताब हासिल किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में त...