गंगापार, दिसम्बर 15 -- बीते रविवार की शाम क्षेत्र के भिउरा स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिन स्व कृपा शंकर पांडेय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले की कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मेजबान रेड ईगल पब्लिक स्कूल भिउरा और क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल कछवा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम को हराकर क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल कछवा ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने किया। विजेता और उपविजेता टीम को विद्यालय प्रबंधक रेनू पांडेय, प्रधानाचार्य त्रिपाठी सुमन श्रीकांत ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मनोज पांडेय, अनूप मिश्रा, डॉ परवेज, डब्बू शुक्ला, अश्वनी त्रिपाठी, महताब आलम आदि मौजूद रहे। तीन दिव...