मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- जमालपुर। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तराखंड वन विभाग एवं उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित होने वाली 28वीं वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए क्षेत्र के बनौली गांव निवासी विनोद सिंह को रेफरी चुना गया है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता देहरादून में 11 से 16 नवंबर के बीच आयोजित होगी। उत्तरांचल वालीबाल एसोसिएशन की सचिव सपना देवी ने पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। पत्र मिलते ही विनोद सिंह देहरादून के लिए रवाना हो गए। वह पूर्व में भी प्रदेश एवं नेशनल स्तर पर आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। उनको निर्णायक चुने जाने पर पूर्व प्रधान भृगुनाथ सिंह, प्रमोद तिवारी, गुड्डू सिंह, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुवाष सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...