कोटद्वार, मार्च 21 -- भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार से आरंभ हो गई है। प्रथम दिवस पर खेली गई प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वॉलीबाल छात्र वर्ग में विज्ञान संकाय पहले, वाणिज्य संकाय दूसरे और कला संकाय तीसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में वाणिज्य प्रथम, कला संकाय द्वितीय और विज्ञान संकाय तृतीय स्थान पर रहा। महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य प्रो. अरविन्द सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शतरंज छात्र वर्ग में सौरभ पंवार ने पहला, अलंकृत कण्डारी ने दूसरा और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्रा वर्ग में कीर्ति पहले,अनीशा दूसरे और गरिमा लखेड़ा तीसरे स्थान पर रहे। कैरम छात्र वर्ग एकल में अलंकृत कण्डारी ने पहला और मोहित कुकशाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में नेहा पहले और अनीशा दूस...