रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स में बुधवार से 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत वॉलीबाल मुकाबलों की शुरुआत हो गई। सबसे पहले महिला वर्ग के वॉलीबाल के मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मुकाबले के पहले लीग मैच में केरल की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को एकतरफा मुकाबले में मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को शिकस्त दी। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक बहुउदेश्यीय हॉल में बने कोर्ट में महिला वर्ग का पहला मुकाबला केरल और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। पहले सेट से ही केरल की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम पर दबाव बनाया। हालांकि पहले सेट में मुकाबला लगभग बराबरी पर आता दिखा, लेकिन केरल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 25-22 से जीत कर बढ़त बना ली। दूसरे से...