प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद । मंगरौरा बाजार स्थित लाल साहब सिंह इंटर कॉलेज में बाबा सूर्यपाल सिंह डे नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रयागराज की टीम मुगलसराय को हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच प्रतापगढ़ और प्रयागराज की टीम में हुआ। प्रयागराज की टीम ने 25 - 22 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच मुगलसराय और वाराणसी के बीच हुआ। इसमें मुगलसराय की टीम 25 -14 और 25-17 से विजेता रही। तीसरे मैच में मिर्जापुर ने गाजीपुर को 25- 13, 21 -25 और 25 -17 से हराया। चौथा मैच प्रयागराज और गोरखपुर के बीच हुआ। इसमें प्रयागराज की टीम 25-21 और 25-17 से विजेता रही। पहला सेमीफाइनल मुगलसराय और बस्ती के बीच हुआ। इसमें मुगलसराय ने 25-20, 20-25 और 25-2...