पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 399 रिक्रूट आरक्षियों के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबलों के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। प्रथम सेमीफाइनल टीम नंबर एक व टीम नंबर 11 के मध्य खेला गया। जिसमे टीम नंबर एक ने फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल टीम नंबर सात व टीम नंबर 13 के मध्य हुआ। जिसमें टीम नंबर 13 ने विजय प्राप्त की। इसके उपरांत फाइनल मुकाबला टीम नंबर एक व टीम नंबर 13 के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक संघर्ष के बाद टीम नंबर 13 विजेता रही जबकि टीम नंबर एक उपविजेता बनी। प्रतियोगिता में टीम नंबर सात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब टीम नंबर एक के दिव्यांश शर्मा को मिला। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्ध...