हल्द्वानी, मई 17 -- हल्द्वानी। 38वें नेशनल गेम्स में वॉलंटियर के तौर पर कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं ने मेहनताना नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शुक्रवार को इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। उन्होंने मेहनताना दिए जाने की मांग की। एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा भूमिका वर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि उत्तराखंड स्पोर्ट्स डायरेक्टरेट की ओर से प्राप्त ईमेल के आधार पर उन्होंने और एमबीपीजी कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं के साथ वॉलंटियर के रूप में कार्य किया। हल्द्वानी और भीमताल के होटलों में एक से दो शिफ्टों में काम किया, जिसके लिए प्रति शिफ्ट 1000 रुपये देने का वादा किया गया था। यह आज तक नहीं मिल पाया। उन्होंने जल्द मेहनताना दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...