हजारीबाग, नवम्बर 30 -- हजारीबाग प्रतिनिधि वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में 29 एवं 30 नवंबर को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया। शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता संदीप पांडे, शिवम एवं मुकेश ने रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात शाश्वत सहाय, अमरजीत, धीरज, अजय, सत्यम, रोहित, रंजीत, जयकुमार, मनु कुमार, राजा कुमार, बबलू, प्रिंस, शंकर कुमार आदि 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, जनसंपर्क सचिव राजेश सेठी एवं मेडिकल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...