नई दिल्ली, अगस्त 12 -- जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच उनका एक इवेंट का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गुस्से में नजर आ रहे हैं। यह इवेंट हैदराबाद का है। फैन्स जूनियर एनटीआर को बोलने नहीं दे रहे तो वह गुस्से में इवेंट छोड़कर जाने की धमकी देते हैं।मैं बोलूं तो शांत रहें रविवार को एक इवेंट में जूनियर एनटीआर को अपने फैन्स पर गुस्सा आ गया। वह गुस्से में जो बोल रहे हैं उसका वीडियो वायरल है। क्लिप में जूनियर एनटीआर स्टेज पर हैं। वह कुछ बोल रहे होते हैं इस बीच फैन्स एक्साइटेड में उनका नाम लेकर चिल्लाने लगते हैं। इस पर जूनियर एनटीआर गुस्से में उनसे पूछते हैं, 'भाई क्या मैं चला जाऊं? मैं जाऊं? मैंने आपसे क्या कहा? जब मैं बोलूं तो शांति रखें। मुझे माइक नीचे रखने और स्टेज छोड़ने में एक सेकंड नहीं लगेगा। मैं बोलूं? शा...