नई दिल्ली, जुलाई 24 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज के तैयार है और ट्रेलर का इंतजार हो रहा है। हाल में यश राज फिल्म्स की तरफ से जानकारी दी गई थी कि वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई यानी शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। अब ट्रेलर से पहले ही जूनियर एनटीआर के फैंस ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुशियां मना रहे हैं।सोशल मीडिया पर छाए जूनियर एनटीआर X यूजर्स पर तो वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के होने पर ट्रेंड चलाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है आसमान में 'एनटीआर वॉर 2' लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। वहीं एक फैन ने हनुमान जी के दहाड़ने वाली तस्वीर के साथ...