नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट ने लगभग 60 साल तक बर्कशायर हैथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी का नेतृत्व किया। अब वह 1 जनवरी, 2026 से यह भूमिका छोड़ रहे हैं। 94 वर्षीय बफेट कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे।अब ग्रेग एबेल सीईओ बनेंगे बर्कशायर हैथवे ने औपचारिक रूप से ग्रेग एबेल को नया सीईओ नियुक्त किया है। एबेल पहले से ही कंपनी के गैर-बीमा बिजनेस के उपाध्यक्ष थे और लंबे समय से बफेट के उत्तराधिकारी माने जाते रहे हैं। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्षों में बर्कशायर के लिए इस गति को बनाए रखना मुश्किल हो गया है क्योंकि यह बहुत विशाल हो गई है और साथ ही नए और महत्वपूर्ण अधिग्रहण ढूंढने में भी संघर्ष कर रही है। यहां तक कि इस शरद ऋतु में ऑक्सीकेम का 9.7 अरब डॉलर का अधिग्रहण भी संभवतः बर्कशायर ...