आगरा, फरवरी 15 -- फिट सेवन स्पोर्ट्स क्लब की ओर से रेलवे ग्राउंड पर दो दिवसीय फिट सेवन क्रिकेट टूर्नामेंट की शनिवार को शुरुआत हुई। पहले दिन वॉरियर्स बनाम ब्लास्टर और यूनाइटेड बनाम किंग्स के बीच लीग मैच खेले गए। वॉरियर ने 81 रन और किंग्स ने तीन विकेट से फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीम रविवार को फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी। पहले मैच में वॉरियर्स और ब्लास्टर की टीम आमने-सामने थीं। वॉरियर्स टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर चेतन धाकड़ के 77, राहुल पचौरी के 50 रन की मदद से 20 ओवर मे 248 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ब्लास्टर की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बना सकी। कप्तान शाहबाज ने 105 रन बनाए। वॉरियर ने 81 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। ब्लास्टर के मोहित पांडेय-दीपांशु ने 3-3 विकेट लिए। मोहित को मैन ऑफ द म...