बागेश्वर, नवम्बर 5 -- लंबे समय से पिंडर नदी पर वाप्कोस द्वारा बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कड़ा रुख अपनाया है। अधिशासी अभियंता वाप्कोस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्धारित समयावधि के भीतर पुल नहीं बनने का कारण स्पष्ट करने को कहा है। इसके लिए तीन दिन का समय दिया है। संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो कार्रवाई होगी। मालूम हो कि पिंडर नदी पर मोटर पुल बनाने के लिए वर्ष 2021 में टेंडर लगाए गए थे। कार्यदायी संस्था वाप्कोस ने फरवरी 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था। आज तक पुल नहीं बनने से सोराग गांव के ग्रामीण परेशान हैं। गत दिनों ग्रामीण एक बीमार महिला को पांच किमी डोली से लाए। गत वर्ष एक गर्भवती महिला को 12 किमी डोली में लाए। तब महिला के गर्भ में पल रहे मासूम की मौत ह...