नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर मेसेज सेंड करने का एक्सपीरियंस इस बार और मजेदार रहने वाला है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को लिए Happy New Year 2026 स्टिकर पैक रोलआउट किया है। इन स्टिकर्स की मदद से यूजर चैट में ही नए साल को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। नया पैक पार्टी हैट्स, होल्डिंग बलून्स और पॉपिंग कॉन्फेट्टी जैसे पॉप्युलर वॉट्सऐप कैरेक्टर से लैस है। खास बात है कि वॉट्सऐप के इन स्टिकर्स को आसानी से मोबाइल और डेस्कटॉप प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकता है। वॉट्सऐप के हैप्पी न्यू ईयर 2026 स्टिकर पैक में ऐनिमेटेड स्टिकर्स के साथ सेलीब्रेटरी मूड्स वाले वॉट्सऐप कैरेक्टर्स के स्टैटिक स्टिकर्स का कलेक्शन शामिल हैं। इसमें आपको 2026 के काउंटडाउन स्टाइल ग्राफिक के साथ पार्टी से जुड़े कई एक्सप्रेसिव विजुअल दिखेंगे, जो कैजुअल चै...