नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी ने वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन को मैनेज करने वाले फीचर को ऐंड्रॉयड यूजर्स (बीटा) के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को इसी महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.17 के लिए रोलआउट किया गया था। इसके बाद से ही ऐंड्रॉयड यूजर्स को भी इस फीचर का इंतजार था। अब कंपनी ने इसे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें वॉइस मेसेज को कैसे ट्रांसक्राइब करना है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.14.7 में ऑफर किया जा रहा है।वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन सेटिंग्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन WABetaInfo ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए आए इस नए नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्...