गुरुग्राम, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम पुलिस ने वॉट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप पर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जिनमें से 4 नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 मोबाइल, 20 ATM कार्ड, 18 चेकबुक और 4 पासबुक बरामद की हैं। साउथ थाने के निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने राजेंद्रा पार्क इलाके से इन्हें धर दबोचा। आरोपियों की पहचान नेपाल के जिला कंचनपुर के रहने वाले शेर बहादुर कार्की, मिलन थापा, यनजय राय, मनीष निवासी गांव ऐंथपुर, जिला कंचनपुर और पंजाब के जिला पटियाला के गांव बलमगढ़ निवासी वीरेंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है। जिला पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के...