नई दिल्ली, अगस्त 2 -- WhatsApp Fact Check: दुनियाभर में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए करते हैं। इसके जरिए वॉयस कॉल और वीडियो कॉल भी की जाती है। इस बीच, भारत में इन दिनों तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा हो रहा है कि सरकार ने वॉ्रसऐप कॉल और वीडियो कॉल को लेकर नए नियम बनाए हैं। इसके तहत भी कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे सेव भी किया जाएगा। वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सरकार द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। सरकार ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। सरकार की फैक्ट चेक यूनिट पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर पोस्ट किया, ''क्या आपने भी इस तरह के मैसेज पढ़े हैं, जिसमें दावा किया गया है कि वॉट्सऐप को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस बनाई है? पीआईबी फैक्ट चेक में यह जानकारी फर्...