नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- iOS यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। वॉट्सऐप ने आईओएस के लिए एक जबर्दस्त फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर एक डिवाइस पर दो वॉट्सऐप अकाउंट को चला सकेंगे। इस अपडेट के आने से यूजर्स को अपने पर्सनल और वर्क प्रोफाइल को अलग रखने में मदद मिलेगी। खास बात है कि इन दोनों प्रोफाइल की चैट हिस्ट्री के साथ सेटिंग्स और नोटिफिकेशन्स भी अलग होंगे। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.34.10.72 में ऑफर किया जा रहा है।सेटिंग्स पेज से ऐड कर सकेंगे दूसरा अकाउंट रिपोर्ट के अनुसार यूजर सेटिंग्स पेज में जाकर दूसरा अकाउंट ऐड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को अपने किसी मौजूदा वॉट्सऐप अकाउंट को कनेक्ट करने के साथ एक नया वॉट्सऐप नंबर ऐड करना होगा। यूजर चाहें तो ऑटोमैटिक सिंक के लिए QR कोड की मदद से दूसरे अकाउंट को ऐड कर सकते है...