नई दिल्ली, जून 28 -- वॉट्सऐप यूज करते वक्त जरा सी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। आंध्र प्रदेश के एक प्रोफेसर के साथ हुए वॉट्सऐप स्कैम से आपको भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार JIPMER पुडुचेरी के पूर्व डायरेक्टर और प्रोफेसर डॉ. मॉनीसामी के साथ साइबर क्रिमिनल्स ने करीब 2 करोड़ रुपये का बड़ा फ्रॉड किया है। इस स्कैम में जालसाजों ने प्रोफेसर को H-10 Nuvama Health Group नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड किया था। रिपोर्ट के अनुसार इस फर्जी ग्रुप के एडमिन ने Nuvama Funds में इन्वेस्ट करने पर इन्साइडर टिप्स और एक्सपर्ट गाइडेंस देने का भरोसा दिलाया था।फेक वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहा हैकर्स ने बड़ी चालाकी से प्रोफेसर को अपने जाल में फंसाया, जिससे उन्हें यकीन हो गया कि यह फेक ग्रुप नहीं है। प्रोफेसर कंपनी के नाम...