नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) यूज करने का बदलने वाला है। भारत सरकार ने पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, जियो चैट, सिग्नल और Arratai के संचालन के नियम को पूरी तरह बदल दिया है। दूरसंचार विभाग (DoT) के टेलीकम्यूनिकेशन साइबर सिक्योरिटी अमेंडमेंट रूल, 2025 के अनुसार सभी वॉट्सऐप अकाउंट को हर समय एक ऐक्टिव सिम कार्ड से जुड़ा रहना जरूरी है। सरकार के इस फैसले का मकसद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड और स्पैम पर रोक लगाना है।छह घंटे में ऑटोमैटिक लॉगआउट वॉट्सऐप और इसी तरह के ऐप्स को नए नियम को लागू करने के लिए 90 दिन का समय है। नए नियम में ऐप के वेब वर्जन पर हर छह घंटे में यूजर को ऑटोमैटिक लॉगआउट करने का नियम भी शामिल है, जिसके बाद यूजर्स को फिर से ऐप यूज करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके री-ऑथें...