सहारनपुर, जुलाई 8 -- सहारनपुर। सोशल मीडिया पर साइबर ठगों की नई चाल सामने आई है, जिसमें वह वाट्सएप पर शादी के कार्ड की आड़ में लोगों को निशाना बना रहे हैं। साइबर ठगों की इस चाल का मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ. नवाज देवबंदी भी इस साइबर ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत सहारनपुर साइबर सेल में दर्ज कराई। साइबर ठग एक नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें वह वेडिंग इन्वीटेशन या निमंत्रण नाम की एक एक एपीके फाइल (एंड्रॉइड ऐप इंस्टॉलेशन फाइल) वाट्सएप के ज़रिए भेजते हैं। यह फाइल दिखने में एक साधारण शादी का निमंत्रण कार्ड लगती है, लेकिन जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करता है, उसका फोन हैक हो जाता है। इसके बाद ठग आसानी से फोन का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं जिसके बाद बैंक ऐप्स, पासवर्ड, ओटीपी समेत तमाम संवेदनशील जानकारियो...