नई दिल्ली, जुलाई 23 -- चीन ने हाल ही में भारतीय सीमा के नजदीक ब्रह्मपुत्र नदी पर 167.8 अरब डॉलर की लागत से मेगा डैम का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को दुनिया सबसे बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट माना जा रहा है। चीन की इस हाइड्रो इलेक्ट्रीसिटी परियोजना ने भारत और बांग्लादेश जैसे देशों में चिंताएं पैदा कर दी हैं। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू इस बांध को 'वॉटर बम' का नाम भी दे चुके हैं। हालांकि चीन इस प्रोजेक्ट पर अड़ गया है। दुनियाभर के विशेषज्ञों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद हाल ही में चीन ने इसके निर्माण का बचाव किया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के सटे इस डैम परियोजना का बचाव करते हुए कहा है कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना उसके संप्रभु अधिकारों के अधीन है और इससे भारत या बांग्लादेश जैसे निचले इलाकों के...