हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 19 -- यूपी के आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पुरा लोधी मौजा धौरऊ में बुधवार देर शाम चरी के खेत में बोरे में दस साल के बालक का शव मिला। वह दोपहर को गांव में ही खुले वाटर पार्क में नहाने गया था। परिजनों ने बालक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर इस घटना के बाद वाटर पार्क का संचालक और स्टाफ भाग निकला। दस वर्षीय बालक किशन की मां पवन ने बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर से गांव के ही वाटर पार्क में नहाने की बात कहकर निकला था। शाम पांच बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन जब वाटर पार्क पर पर पहुंचे तो वहां उन्हें किशन की चप्पलें और कपड़े मिले। लेकिन उसका अता-पता नहीं था। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की। खोजब...