हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 20 -- यूपी के आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पुरा लोधी में बुधवार को 10 वर्षीय बालक किशन की मौत ब्लू वाटर पार्क में डूबने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई थी। उसके परिजनों की तहरीर पर वाटर पार्क संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि बुधवार को गांव नगला मौठ मौजा चौगान (एत्मादपुर) निवासी 10 वर्षीय किशन पुत्र कालीचरन दोपहर 12 बजे गांव पुरा लोधी स्थित ब्लू वाटर पार्क में नहाने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया था। उसके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हुए। खोजबीन शुरू की। देर शाम उसका शव वाटर पार्क के पीछे चरी के खेत में बोरे में बंद मिला। तब परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद वाटर पार्क का संचालक और स्टाफ फरार हो गए। थाना प्रभारी र...