घाटशिला, जून 5 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़बिल स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां वेव पुल में डूबने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची शंकोसाई की रहने वाली थी। परिवार के सदस्य सुबह 11 बजे वाटर पार्क पहुंचे थे। कुल आठ लोगों में पुरुष, महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। घटना के बाद बच्ची को तुरंत पास के एक निजी नर्सिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाटर पार्क को बंद करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...