बोकारो, मई 3 -- कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के चैनपुर गांव में 8 मई से 12 मई तक पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ की तैयारी में आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा गांव के ग्रामीण जोरशोर से जुटे हुए हैं। बताया गया की आठ मई को प्रायश्चित कर्म, पंचांग पूजन तथा कलश एवं जल यात्रा निकलेगी, जबकि नौ मई को भूमि पूजन, गणेश गौरी पूजन, मंडप प्रवेश, पूजा पाठ एवं अग्नेप्रादुर्भूत, दस मई को वेदी पूजन पाठ, हवन, संध्या महाआरती एवं प्रवचन, 11 मई को पूजा, जप हवन, नगर भ्रमण और संध्या में आरती तथा 12 मई को पूजा, पूर्ण हवन, ध्वजारोहण, महाआरती व विसर्जन के साथ महायज्ञ का समापन होगा। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है। जिसमें महादेव महतो अध्यक्ष, महेश महतो उपाध्यक्ष, नरेश महतो सचिव, रो...