देवघर, अक्टूबर 18 -- पालोजोरी। पालोजोरी के प्लस टू स्कूल सरसा स्थित खागा के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के मकसद से वॉक फॉर डिस्लेक्सिया कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाला। इस अवसर पर स्कूल कब तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं की भी मौजूदगी रही। छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर से प्रभातफेरी की शुरुआत कर पूरे खागा बाजार का भ्रमण किया व लोगों को इसको लेकर जागरूक किया। इससे पूर्व गुरुवार को छात्र-छात्राओं के मध्य डिस्लेक्सिया जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल द्वारा बताया गया कि डिस्लेक्सिया एक ऐसी समस्या है जिससे पीड़ित छात्र-छात्राओं को पढ़ने में कठिनाई, लिखने और वर्तनी की समस्या, किसी समस्या को सुलझाने में परेशानी इत्यादि हो सकती है। यदि डिस्प्लेशिया की पहचान जल्दी हो जाए तो इसका बहुत हद...