लखनऊ, अप्रैल 16 -- पुलिस पेशनरों की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न लखनऊ, प्रमुख संवाददाता 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर में आयोजित पुलिस पेंशनरों की खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व अफसरों ने खूब दम दिखाया। तीन किमी की वॉक चाल में 70 से 80 वर्ष के वर्ग में कृपा शंकर सिंह पहले स्थान पर रहे जबकि मिथिलेश को दूसरा स्थान मिला। इसी तरह 60 से 70 वर्ष की उम्र वर्ग में एसडी सिंह प्रथम, राकेश राय द्वितीय और अवधेश कुमार पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के अध्यक्ष रिटायर डीजीपी सुलखान सिंह ने बुधवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। गोला फेंक में अनिल कुमार सिंह प्रथम,चरन सिंह द्वितीय और एसडी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेक में अनिल कुमार सिंह प्रथम, चरन सिंह द्वितीय और राकेश राय तृतीय स्थान पाए। म्यूजिकल चेयर रेस में श्य...