धनबाद, मार्च 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से आयोजित रन फॉर फन में जय सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं पंकज ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में 175 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें 15 महिलाएं भी हैं। रविवार को राइजिंग चौक गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर मेमको मोड़ होते हुए आठ लेन से चलकर हीरो प्रीमिया शोरूम में 9 किलोमीटर की दूरी तय कर यह दौड़ समाप्त हुई। कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा और झामुमो नेता अमितेश सहाय शामिल हुए। वॉकिंग में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जय सिंह, दूसरे स्थान पंकज कुमार, तृतीय स्थान सौरभ साव रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान शिल्पी जैन, द्वितीय स्थान नीता सिन्हा, तृतीय स्थान हसी डे समेत सभी महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। वॉकिंग में 60 वर्ष से अधिक की उम्र के भी 10 सदस्यों ने रेस को...