बस्ती, फरवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति सुधारने के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती के लिए पहल की गई है। इन योजनाओं में डॉक्टर आने से न सिर्फ योजना की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि लाभार्थियों को समय से लाभ भी मिलेगा और व्यवस्था में भी सुधार होगा।नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यक्रमों और रिक्त पदों पर एमबीबीएस की तैनाती के लिए वॉक इंटरव्यू के जरिये साक्षात्कार लिया जा रहा है। जिले में 18 पदों पर तैनाती होनी है। जिसमें से अभी सिर्फ आठ एमबीबीएस ही साक्षात्कार में प्रतिभाग किए। बताया जा रहा है कि इनका साक्षात्कार जिलास्तरीय गठित समिति की ओर से लिया जा चुका है। जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। नये एमबीबीएस की तैनाती होने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति भी सुधरेगी। अभी तक कई कार्यक्रमों मे...