लखनऊ, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर उप्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय से हजरतगंज चौराहे तक वॉकाथॉन हुई। इसमें शहर के कई स्कूलों, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के करीब 2500 छात्र व युवा शामिल हुए। यहां उप्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि एचआईवी एड्स और इससे जुड़े विषय में जानकारी होना एक जागरूक युवा की पहचान है। समाज के हर वर्ग को बराबरी का दर्ज मिलना जरूरी है। समाज में एचआईवी एड्स के बारे में जो भ्रांतियां हैं। उन्हें दूर किया जाना चाहिए और इस काम के लिए युवा शक्ति से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। यह दिवस याद दिलाता है कि एचआईवी एड्स से पीड़ित लोग भी इसी समाज का अंग हैं। उन्हें भी बराबरी का पूरा अधिकार है। लखनऊ विश्वविद्यालय से हाथ में एचआईवी जागरूकता की तख्तियां और झं...