रांची, नवम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक) झारखंड की ओर से ऑडिट सप्ताह की शुरुआत रविवार को हुई। 28 नवंबर तक चलने वाले इस ऑडिट सप्ताह का आरंभ एक वॉकथॉन के साथ किया गया। वॉकथॉन का शुभारंभ मुख्य अतिथि, ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमरई टेटे, आईपीएस सरोजिनी लकड़ा, सीजीएचएस डोरंडा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुंदरम हर्ष और प्रधान महालेखाकार इंदु अग्रवाल एवं चंद्र मॉली सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। वॉकथॉन की शुरुआत एजी ऑफिस से हुई और यह मेकॉन चौक, बटन तालाब, आंबेडकर चौक होते हुए वापस एजी ऑफिस पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने कुल 3.2 किलोमीटर की दूरी तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...