गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- -हाथों में तिरंगा और यातायात सबंधी स्लोगन लिए सड़क पर उतरे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और छात्र -सिविल डिफेंस के सहयोग से रविवार सुबह कविनगर रामलीला मैदान से शुरू हुई वॉकथॉन -आईएमए की ओर से राहगीरी के जरिए बताई जीवन शैली सुधाने के तरीके गाजियाबाद, हिटी। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रविवार सुबह यातायात पुलिस ने वॉकथॉन का आयोजन किया। वहीं, जीवन शैली को सुधारने की मुहिम को लेकर आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की ओर से राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को दोनों ही कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रविवार सुबह आठ बजे कविनगर रामलीला मैदान से शुरू हुई वॉकथॉन शास्त्रीनगर चौराहा, हापुड़ चुंगी, सी-ब्लॉक मार्केट और केडीबी तिराहा होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर प्रतिभागियों ने ...