लखनऊ, अक्टूबर 27 -- स्तन कैंसर विश्व में महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। यह हर आठ में से एक महिला को जीवन के किसी न किसी चरण में प्रभावित करता है। यदि स्तन कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है। पीड़ित महिला पूरी तरह स्वस्थ हो सकती हैं। यह संदेश रविवार को पीजीआई में आयोजित वॉकाथन में संस्थान के डॉक्टरों ने दिया। संस्थान के क्रिकेट मैदान से शुरू हुआ वॉकथान रायबरेली रोड स्थित गेट नंबर एक तक निकला। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता और स्व-परीक्षण से जुड़े संदेश लिखी टी शर्ट और कैप पहने डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों, कर्मचारियों, व परिवारजनों ने हिस्सा लिया। पीजीआई एंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य म...