नई दिल्ली, जनवरी 29 -- टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल में अपने वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें नंबर को ऐक्टिव रखते हुए कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहिए। ये प्लान डेटा बेनिफिट नहीं ऑफर करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान्स को सब्सक्राइब करा कर आप इंटरनेट यूज करने के लिए अलग से जियो के डेटा पैक से रिचार्ज करा लेंगे, तो ऐसा नहीं है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान के यूजर्स को डेटा वाउचर्स को सब्सक्राइब करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। जियो ने इस बात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी कन्फर्म किया। एक यूजर के पूछे गए सवाल के जवाब में जियो केयर ने कहा कि वह केवल 11, 19, 29, 49, 175, 219, 289 और 359 रुपये के डेटा ओनली पैक ऑफर कर रही है। यूजर डे...