गोरखपुर, जुलाई 14 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज में आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों के लिए वॉइस ऑफ आयुर्वेद समिति का गठन किया गया है। समिति का उद्देश्य आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा संबंधी जानकारी प्रदान करना और चिकित्सकों के अधिकारों की रक्षा करना है। समिति के गठन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कस्बा स्थित लान में किया गया। जिसमें वॉइस ऑफ आयुर्वेद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शैलेश राय ने भाग लिया। समिति ने सर्वसम्मति से डॉ. जे पी पाण्डेय को अध्यक्ष, डॉ. बृजेश यादव को महासचिव एवं डॉ. विशाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम में डॉ. अजीत राय, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. नईम, डॉ. राशिद, डॉ. मोअज्जम, डॉ. कृष्णानन्द गुप्ता, डॉ. सी के तिवारी, डॉ. मधुप त्रिपाठी, डॉ. शैशव कुमार सिंह, डॉ. नुमान, डॉ. सुशील, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. कमले...