खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेलदौर प्रखंड के वैसी जलकर में लगभग 89.38 लाख रुपये की लागत से पोखर की उड़ाहीकरण, दो इनलेट का निर्माण समेत अन्य कार्य किए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ कौशिकी कश्यप ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बीते दिनों योजना की जांच की गई। जांच के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी गई। इस दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ योजना के क्रियान्वयन की रिपोर्ट सौंपी। बताया जा रहा है कि बैसी जलकर की प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2019-20 में दी गई थी और इसका शिलान्यास 4 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। हालांकि तकनीकी कारणों से निविदा प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी, जिसके कारण प्रारंभ में योजना अटकी रही। इसके बाद बेलदौर सीओ द्वज्ञरा 16 एकड़ भूमि ...