नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 30 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता टेस्ट के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की चर्चा है तो वह है ईडन गार्डन्स की पिच की। तमाम दिग्गज पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट पिच की तीखी आलोचना कर रहे हैं। स्पोर्टिंग विकेट के बजाय ऐसी टर्निंग पिच बनाई गई कि मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया। इस बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत के टीम मैनेजमेंट को नसीहत दी है कि पहले जैसी क्लासिक पिचें बनाइए। ऐसी स्पोर्टिंग पिचें जो विराट कोहली की कप्तानी के दौरान बना करती थीं। वसीम जाफर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'लग रहा है कि हमने न्यूजीलैंड के साथ सीरीज हार से कोई सबक नहीं सीखा। हमारे स्पिनरों और विपक्ष के स्पिनरों के बीच का जो अंतर है वो इस तरह की पिचों से खत्म हो जा रहा...