दुमका, नवम्बर 3 -- दुमका। प्रतिनिधि गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी के 20 वां स्थापना दिवस के अवसर पर गोपीकांदर प्रखण्ड अंतर्गत सुर्जुडीह गांव में वैसी के द्वारा संचालित फूलो झानो कोचिंग सेंटर के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे बालकों के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अमन हेम्ब्रम, द्वितीय इमानुएल सोरेन एवं तृतीय दीपक टुडू रहे। बालिका वर्ग में प्रथम सुमित्रा मुर्मू, द्वितीय गीता सोरेन एवं तृतीय स्वेता किस्कू रही। बच्चों के लिए जलेबी रेस में प्रथम सिंकू मुर्मू, द्वितीय बिनिता हेम्ब्रम एवं तृतीय राजू हेम्ब्रम रहे। महिलाओं के लिए सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम सविता मुर्मू, द्वितीय सुमिता सोरेन एवं तृतीय बिटीमई टुडू रही। मटका फोड़ प्रतियोगिता में महाकुमार टुडू एवं महिलाओं में सुमित्रा सोरेन ने ब...